नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) कई पदों पर भेर्ती करने जा रहा है। आईटीआई ट्रेनी, असिस्टेंट ट्रेनी और लैब असिस्टेंट ट्रेनी समेत कई पदों पर भर्ती होनी है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार http://www.ntpccareers.net पर भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2017 है। कुल 69 पदों पर भर्ती होनी है। आईटीआई डिप्लोमा धारक, केमेस्ट्री ग्रेजुएट्स और एनसीवीटी सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं सभी बातें।

आईटीआई ट्रेनी- कुल 58 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास और आईटीआई (फिटर/इलेक्ट्रिशन/इंस्ट्यूमेंट मेकेनिक ट्रेड) पास होना अनिवार्य है। ध्यान रहे आईटीआई कोर्स NCVT I SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

असिस्टेंट ट्रेनी- कुल 06 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवार के पास स्टोरकीपिंग में NCTVT और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30WPM होना अनिवार्य है। अन्यथा उम्मीदवार का 10वीं पास और फुल टाइम रेग्युलर आईटीआई (फिटर/इलेक्ट्रिशन/इंस्ट्यूमेंट मेकेनिक ट्रेड) पास और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30WPM होनी चाहिए।

लैब असिस्टेंट- कुल 05 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवार का B Sc. (केमेस्ट्री) डिग्री धारक होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के तहत होगा। परीक्षा की संभावित तिथि मार्च 2018 है। परीक्षा दो हिस्सों में होगी।

ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और महत्वपूर्ण दस्तावेज आपको निम्नलिखित पते पर भेजना होगा: डीजीएम (HR-Rectt.), एनटीपीसी लिमिटेड, पश्चिमी क्षेत्र -2 मुख्यालय, चौथी मंजिला, मैग्नेटो कार्यालय, लाबंदी, जीई रोड, एनएच -6, रायपुर-492001। एप्लीकेशन फॉर्म आप स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। फॉर्म आप वेबसाइट http://www.ntpccareers.net से डाउनलोड कर सकते हैं।