राष्ट्रीय ग्रामीण हेल्थ मिशन छत्तीसगढ़ नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। एनआरएचएम ने 880 मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए एमबीबीएस या इसके समकक्ष पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) एक ग्रामीण भारत भर के ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम है। यह योजना 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गई। शुरू में यह मिशन केवल सात साल के लिए रखा गया, यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा में केंद्र सरकार की यह एक प्रमुख योजना है। इसका प्रमुख उद्देश्य पूर्णतया कार्य कर रही, सामुदायिक स्वामित्व की विकेंद्रित स्वास्थ्य प्रदान करने वाली प्रणाली विकसित करना है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से वहनीय और जवाबदेही वाली गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने से संबंधित है। आवेदकों को चयनित होने के बाद छत्तीसगढ़ में ही रहना होगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)
पदों की संख्या- 500 पद
पे स्केल- 35000 रुपये प्रति महीना
पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर
पदों की संख्या- 380 पद
पे स्केल- 35000 रुपये प्रति महीना
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/पीजी डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। यह संस्था मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से रिकोग्नाइज्ड होनी चाहिए। यह योग्यता रखने वाला व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
आयु सीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 70 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्र 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी और 21 साल से कम होने पर उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अभी भर्ती की परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक वेबसाइट https://cghealth.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 दिसंबर 2016
