बॉम्बे हाई कोर्ट 10वीं-7वीं पास लोगों को नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका दे रहा है। कोर्ट ने बड़े पैमाने पर भर्तियों का ऐलान किया है। 8921 स्टेनोग्राफर, जूनियर क्लर्क और चपरानी पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें स्टेनोग्राफर (L.G.) के 1013, जूनियर क्लर्क के 4738 और चपरानी के 3170 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2018 है। तो चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। स्टेनोग्राफर का पे-स्केल 9300­34800 रुपये, जूनियर क्लर्क का पे-स्केल 5200­20200 रुपये और चपरानी का पे-स्केल 4440-7440 रुपये होगा। इसके साथ ही ग्रेड पे भी मिलेगा।

आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। तीनों पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 38 साल के बीच है। वहीं SC, ST, OBC, SBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है। कोर्ट ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई फीस तय नहीं की है। सभी इन पदों के लिए मुफ्त आवेदन कर सकते हैं। पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख 6 मई 2018 है। टेस्ट के नतीजे 10 मई को जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट https://bhc.gov.in/bhcrecruitment/ पर कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षणित योग्यताओं के बारे में।

स्टेनोग्राफर- इस पद के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी में शॉर्टहैंड स्पीड 100 wpm और टाइपिंग स्पीड 40 wpm और मराठी में शॉर्टहैंड स्पीड 80 wpm और टाइपिंग स्पीड 30 wpm होना अनिवार्य है। वहीं कम्प्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।

जूनियर क्लर्क- 10वीं पास होने के साथ आवेदक की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 wpm + मराठी टाइपिंग स्पीड 30 wpm होनी अनिवार्य है। इसके अलावा कम्प्यूटर नॉलेज सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।

चपरासी- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 7वीं पास होना अनिवार्य है।