North Eastern Railway Recruitment 2022: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार North Eastern Railway Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in के माध्यम से 5 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू हुई है।
Railway Job 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 10 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 6 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 पद शामिल हैं।
Indian Railway Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा या 4 साल की बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Railway Vacancy 2022: इस आधार पर होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE परसेंटाइल, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर 5 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।