अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इस भर्ती के अनुसार रेलवे ने 413 एक्ट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती में इस पद के कई उम्मीदवारों का चयन होगा और उन्हें अलग अलग ट्रेड के अनुसार नियुक्त किया जाएगा और इसके लिए पद आरक्षित कर दिए गए हैं। आरक्षण के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कई सेक्शन में छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी रेलवे में भर्ती होना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- भर्ती में 413 एक्ट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और इसमें फिटर ट्रेड के लिए 195 पद, वेल्डर के लिए 102 पद, मैनटिनेंस में 44 पद, पेंटर के लिए 32 पद और अन्य ट्रेड के लिए पद आरक्षित कर दिए गए हैं। साथ ही इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को रेलने के नियमानुसार सैलरी दी जाएगी।

योग्यता- इनके लिए किसी भी मान्यता बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार को आईटीआई भी की होनी चाहिए।

आयु सीमा- भर्ती में 15 से 24 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल की छूट दी जाएगी।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के झांसी में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 15 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 मार्च 2017