मेट्रो की नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर मिल रहा है। नागपुर मेट्रो ने हाल ही में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2018 है। चलिए बताते हैं आपको इन भर्तियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। डेप्यूटि जनरल मैनेजर (फाइनैंस) के 3 पदों पर; असिस्टेंट मैनेजर (फाइनैंस) के 6 पद, अकाउंट असिस्टेंट के 05 पद और ऑफिस असिस्टेंट (एचआर) के 3 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 17 पदों पर भर्ती होनी है। पे स्केल की बात करें तो डेप्यूटि जनरल मैनेजर को 29,100 – 54, 500 रुपये; असिस्टेंट मैनेजर को 20,600 – 46,500 रुपये; अकाउंट असिस्टेंट को 10,1170-18,500 रुपये और ऑफिस असिस्टेंट (एचआर) का पे-स्केल 10,1170 – 18,500 रुपये होगा।
चलिए अब आपको बताते हैं विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है। डेप्यूटि जनरल मैनेजर (फाइनैंस) और असिस्टेंट मैनेजर (फाइनैंस) के लिए CA / ICWA; अकाउंट असिस्टेंट के लिए B.Com, MBA (फाइनैंस) और ऑफिस असिस्टेंट (एचआर) के लिए MBA (HR) डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। डेप्यूटि जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 35 वर्ष; अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट (एचआर) के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये की एप्लिकेशन फीस चुकानी पड़ेगी। वहीं SC , ST और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन आप ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस फॉर्मैट और पते पर भेजना होगा: एडिशनल जनरल मैनेजर (HR), महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्मपोरेशन लिमिटेड, मेट्रो हाउस, 28/2, सी के नायडु मार्ग, आनंद नगर, सिविल नाइन्स, नागपुर- 440 001. एप्लिकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की फोटोफॉपी भी देनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप वेबसाइट https://www.metrorailnagpur.com से हासिल कर सकते हैं।