नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने पश्चिम बंगाल के लिए तीसरे D.El.Ed परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 03 फरवरी और 17 फरवरी 2019 को पश्चिम बंगाल में दोबारा आयोजित की गई थी। वे उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
यह परीक्षा पेपर कोड 506 और 507 के लिए आयोजित की गई थी। इसका परिणाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। उम्मीदवार अपने इनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि की सहायता से अपना परीक्षा परिणाम जांच सकते हैं। अपना परिणाम अभी चेक करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
NIOS D.El.Ed 3rd परीक्षा परिणाम: कैसे जांचें
– अपने वेबब्राउज़र की मदद से आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
– अब होमपेज पर, मुख्य टैब में ‘Result’ पर जाएं और ‘Result D.El.Ed’ पर क्लिक करें।
– नये पेज पर D.El.Ed Programme 2018 result पर क्लिक करें।
– अब अपने इनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन करें।
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भविष्य के लिए सेव कर लें।
पांचवीं NIOS D.El.d परीक्षा 26 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। डिप्लोमा ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन के तहत, NIOS सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षित करता है। D.El.Ed वीडियो SWAYAM प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए jansatta.com से जुड़े रहें।
