न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) ने असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इस भर्ती में 984 पदों पर उम्मीदवार नियुक्त किए जाएंगे। यह पद क्लास-3 कैडेर के हैं और इनके लिए सीधे भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निकाली गई भर्ती में आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी और अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन करने के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी इस प्रकार है-
पद का विवरण- इस भर्ती में असिस्टेंट पद के लिए नियुक्ति की जाएगी और 984 पदों में एससी वर्ग के लिए 140, एसटी वर्ग के लिए 75 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 228 पद और जनरल वर्ग के लिए 533 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 14435 रुपये से 400080 रुपये तक हो सकती है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना आवश्यक है और अंग्रेजी एक विषय होना आवश्यक है।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और यह उम्र 30 जून 2016 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
चयन और आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और रिजनल भाषा टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट दो चरणों में करवाया जाएगा। वहीं अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://newindia.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- इसके लिए 29 मार्च 2017 तक आवेदन किया जा सकता है और परीक्षा का आयोजन 22 और 23 अप्रेल 2017 को किया जाएगा।