द न्यू इंडिया एसोयरेंस को. लिमिटेड बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। इस भर्ती के माध्यम से 984 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट (क्लास-3 कैडेर) पदों पर की जाएगी। इन पदों के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इन उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त कर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- इस भर्ती में असिस्टेंट पद के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं और इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 14435 रुपये से 40080 रुपये पे स्केल तय की गई है। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की होनी चाहिए और हर प्रदेश के अनुसार वहां की क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आप इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों की आयु 30 जून 2016 के आधार पर तय की जाएगी। अगर आप भी इस तारीख तक 18 से 30 साल तक के हुए हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें- इन पदों के लिए आवेदन 6 मार्च 2017 से शुरू हो जाएंगे और उम्मीदवार 29 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।