National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) ने Trade Apprentices और Graduate-Technician Apprentices पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं-12वीं पास से लेकर डिग्री/डिप्लोमा धारकों तक के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार http://www.nhpcindia.com से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Trade Apprentices में Electrician, Lineman/Wireman, Power Electrician, Instrument Mechanic, Mechanic (Motor Vehicle) आदि पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 5952 रुपये (ट्रेनिंग पीरियड के दौरान) होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा न्यूनतम 14 साल होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2018 है। सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Graduate-Technician Apprentices: इस ब्रांच में Electrical, Mechanical, Electronics & Communication, Civil और IT पदों पर भर्ती होनी है। Graduate Apprentice पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 4,984 रुपये प्रतिमाह होगा। वहीं Technician Apprentices का प्रतिमाह वेतन 3,542 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2018 है। इन पदों पर भी सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म इस पते पर भेजना होगा: प्रबंधक (एचआर), लोकतक पावर स्टेशन, कॉम केरैप, पी ओ लोकतक, मणिपुर – 7912124. एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपीज भी भेजनी होंगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप http://www.nhpcindia.com से डाउनलोड कर सकते हैं।