नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलोजी (NIT) सिल्चर,असम ने कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर 137 पदों के लिए वैकेंसी की घोषणा की है। इन पदों में प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टैंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2017 से पहले आवेदन करना होगा। ये वैकेंसी सिल्चर,असम के लिए की जायेंगी।आवेदन कैसे करना है,कौन सी योग्यताएं चाहिए इन सब पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
शैक्षणिक योग्यताः
प्रोफेसर पद के लिएः इच्छुक उम्मीदवार को पीएचडी करने के बाद 10 साल का कार्य अनुभव अन्यथा कुल 15 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिएः इच्छुक उम्मीदवार को पीएचडी करने के बाद 6 साल का कार्य अनुभव और उसमें भी असिस्टैंट प्रोफेसर के रूप में 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

असिस्टैंट प्रोफेसर के पद लिएः इच्छुक उम्मीदवार को पीएचडी करने के बाद 3 साल का कार्य अनुभव अन्यथा किसी प्रतिष्ठित संस्थान में 6 साल पढ़ाने व रिसर्च का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमाः नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलोजी (NIT) सिल्चर के नियमानुसार।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन ऐसे करेंः इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ संबन्धित प्रमाणपत्र सैल्फ अटैस्टिड करके “डीन (एफ डब्लू),नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलोजी सिल्चर,सिल्चर,असम– 788 010” इस पतें पर 30 नवंबर 2017 से पहले भेज दें।

आवेदन शुल्कः सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में सीधे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में NIT सिल्चर के डायरेक्टर के खाता संख्या-10521277057,IFSC कोड – SBIN0007061 में जमा कराने होंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित वेबसाइट पर क्लिक करें-
http://www.nits.ac.in