नेशनल हेल्थ मिशन (उत्तर प्रदेश सरकार) ने 12वीं पास से लेकर बी.एससी ग्रेजुएट्स तक के लिए वैकेंसी निकाली हैं। यहां एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है। तो आइए और जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Staff Nurse, OT Technician, Senior Lab Technician, Lab Technician, Physiotherapist, OT Technician, Opthalmic Assistant और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। विभिन्न पदों का वेतन भी अलग-अलग है जो 12128 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक है। Staff Nurses पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का B.Sc. (Nursing) या Post Basic Nursing या General Nursing and Midwifery (GNM) क्वॉलिफाइड होना और साथ ही लेबर रूम/SNCU/NBSU में काम का 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।

Lab Technician के लिए B.Sc. (MLT) या DMLT के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं OT Technician पद पर आवेदन करने के लिए B Sc. (Operation Theater Technology) या Diploma (Operation TheaterTechnology) क्वॉलिफाइड होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। सिर्फ 18 से 40 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sams.co.in पर विजिट करना होगा। भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी आप upnrhm.gov.in से भी हासिल कर सकते हैं। भर्तियां 10158 पदों पर होनी है।