नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ नगर निगम ने सफाईकर्मचारियों पद के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और इस पद के लिए 532 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और हरियाणा में उन्हें नियुक्त किया जाएगा। इन पदों के लिए नगर निगम की ओर से ज्यादा योग्यता भी तय नहीं की गई है और उम्मीदवारों का चयन भी सीधे ही किया जाएगा। इस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल तक चलेगी और अप्रैल में 11 तारीख तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 4900 रुपये से 10680 रुपये तक पे-स्केल दी जाएगी और उम्मीदवारों की ग्रेड पे 1650 रुपये होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को मिडिल स्टैंडर्ड यानि आठवीं पास होना आवश्यक है। साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी आवश्यक है। वहीं आरक्षण के नियमों के आधार पर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, जिसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को चंडीगढ़ में नियुक्त किया जाएगा।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के होगा। चयन करने के लिए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा जो कि झाड़ू बनाने और सफाई करने से संबंधित होगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। जबकि दिव्यांग उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र के साथ आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। इसके लिए साथ में 25 रुपये की पोस्टल स्टाम्प भी जमा करना होगा। यह आवेदन चंडीगढ़ मुख्यालय में भेजना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 अप्रैल 2017

