Maharashtra State Road Transport Corporation ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। MSRTC चार हजार से अधिक ड्राइवर पदों पर भर्ती करेगा। पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। कुल 4416 पदों पर भर्ती होनी है। प्रतिमाह वेतन 14513 रुपये है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 24 से 38 साल की उम्र के बीच के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ओपन श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।

वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की रकम 300 रुपये है। आवेदन शुल्क उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है। उम्मीदवार बैंक चालान के जरिए भी आवेदन शुल्क भर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 11 फरवरी है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। आवेदन आप ऑनलाइन वेबसाइट msrtc.maharashtra.gov.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट से आप भर्ती से जड़ी अन्य जरूरी बातें भी जान सकते हैं।