मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड (MPWZ) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम लाइन अटेंनडेंट पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और सभी उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2017 है। बिजली विभाग में निकली इस भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस आदि में छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इस पद के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती में 307 उम्मीदवारों का चयन होना है और विभाग ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना आवश्यक है। इसमें आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की है और यह आयु 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही मध्य प्रदेश के रहने वाले एसटी, एससी, ओबीसी, दिव्यांग उम्मीदवार, पूर्व कर्मचारियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। सभी चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में काम करना होगा।
सभी उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित और मध्य प्रदेश के ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार और अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और फीस का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क या नकद कियोस्क के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in या http://www.mpwz.co.in पर जाएं। उसके बाद इस वेबसाइट पर प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- विभाग ने आवेदन करने की प्रक्रिया 5 जुलाई 2017 से शुरू कर दी है और 25 जुलाई 2017 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।