मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने दिसंबर 2017 में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की थी। नियुक्ति के सबंध में MPPSC ने नोटिफिकेशन जारी किया है जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। MPPSC ने पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 2968 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन अब 3422 पदों पर भर्ती होगी। संशोधन होने के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक बार फिर से आवेदन करने का सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 16 से 30 अप्रैल तक चलेगी। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 15600-39100 रुपए होगा। इसके साथ ही 6000 रुपए का ग्रेड पे भी मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रैजुएट और नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा में भी संशोधन किए गए हैं। पहले सिर्फ 21 से 28 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते थे जिसमें बदलाव कर इसे 21 से 44 वर्ष किया गया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से रियायत नियमानुसार दी जाएगी। 3422 पदों में से 1606 नए पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं 777 पदों पर प्रोमोशन के जरिए और 752 बैकलॉग पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए राज्य के SC / ST / OBC उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के तहत होगा।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर लॉगइन करना होगा। या फिर आप http://www.mppsc.com या http://www.mppsc.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, नियुक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी भी आप इन वेबसाइट्स से हासिल कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी।

