MPPSC Interview Admit Card 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, आयोग 17 अगस्त 2022 को राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 (सहायक अभियंता (ई.एस.) और सहायक विद्युत निरीक्षक) के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

वहीं आयोग ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। परीक्षा 25 सितंबर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

बता दें कि MPPSC ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को निर्धारित केंद्रों पर किया गया था।

How to Download MPPSC Engineering Service Interview Call Letter 2020: ऐसे डाउनलोड कर एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए nterview Call Letter – State Engineering Service Examination 2020 (Assistant Engineer (E.S.) and Assistant Electrical Inspector ) के लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।