मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 17 जुलाई और 11 अगस्त 2016 को पुलिस कॉन्सटेबल पद के लिए परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। इस परीक्षा में भारी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद लंबे समय से परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था। परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई कर लिया है उन्हें अब फिजिकल टेस्ट देना होगा। MPPEB जिसे व्यापम नाम से भी जाना जाता है मध्य प्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड है। यह कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन करता है। जिसमें प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षाएं कराई जाती हैं। यह मध्य प्रदेश में परीक्षाओं का आयोजन करने वाला सबसे बड़ा बोर्ड है। यह सीधे तौर पर मध्य प्रदेश सरकार के आधीन काम करता है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस संबध में नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा परिणाम की घोषणा की जानकारी दी। इससे पहले अलग अलग पदों पर नौकरी के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया था। इस संबध में जारी नोटिफिकेशन में कुल 14283 कॉन्स्टेबल पद खाली बताए गए थे। इनमें कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समेन), हेड कॉन्स्टेबल (कम्प्यूटर) और एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए भारी संख्या में आवेदन किए गए थे। फिलहाल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ऐसे देखें रिजल्ट-
MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर जाएं
होमपेज दिखने पर पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
सबमिट बटन पर क्लिक करें
क्लिक के बाद आपको अपना रिजल्ट दिखाई पड़ेगा जिसका प्रिंटआउट निकाल लें।
मध्यप्रदेश कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा 2016 के परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जॉब समाचार (Job News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 30-09-2016 at 19:07 IST