मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने नर्सिंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जिसके माध्यम से हजारों पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और इसके माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नर्स स्टाफ पद पर नियुक्त किया जाएगा। व्यापम ने जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सलेक्शन टेस्ट (जीएनटीएसटी) और प्री नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग) सलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) के लिए आवेदन मांगे हैं और इसके माध्यम से 1210 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है और उम्मीदवारों को 2 मई से पहले इसके लिए आवेदन करना होगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के कुल पदों में से 1040 पद जीएनटीएसी के लिए और पीएनएसटी पदों के लिए 170 पद आरक्षित है। वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे-स्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये होगी और ग्रेड पे 2800 रुपये होगी। भर्ती में कई पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी, जिसके लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है। इसमें जीएनटीएसटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में 40 फीसदी के साथ इंटरमीडिएट किया होना आवश्यक है जबकि पीएसटी के लिए अंग्रेजी विषय भी होना चाहिए। वहीं एनटीएसटी के लिए 17 से 27 साल तक के उम्मीदवार और पीएनएसटी के लिए 17 से 30 साल तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। साथ ही जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये, एससी- एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं सभी उम्मीदवारों को 70 रुपये एपी ऑनलाइन पोर्टल फीस भी देनी होगी। यह फीस नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा की जा सकती है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in or http://www.mponline.gov.in पर जाएं और आवेदन कर दें। इसके लिए 2 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।