वाटर स्लाइड टेस्टर- इस नौकरी को करने का मन शायद आपका भी करे। इसमें वाटर पार्क की स्लाइड्स टेस्ट करनी होती है। एक शख्स कई बार स्लाइड्स को टेस्ट करता है। स्लाइड कितना सेफ है इसे जांचने का काम स्लाइड टेस्टर का होता है।

बेड टेस्टर- सुनकर अजीब लगेगा लेकिन यह सच है। कुछ लोगों को सोने के लिए भी नौकरी पर रखा जाता है। इनका काम गद्दे और तकियों को टेस्ट करना होता है, जो वे सोकर पूरा करते हैं। इस दौरान को अच्छे से सोना होता है। दरअसल ऐसे लोगों को रिसर्च करने वाले लोग ज्यादा हायर करते हैं।

डॉग सर्फिंग इंस्ट्रक्टर- कई स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग न सिर्फ इंसानों को बल्कि जानवरों को भी दी जाती है। ऐसी ही एक जॉब है डॉग सर्फिंग इंस्ट्रक्टर की। इनका काम कुत्तों को सर्फिंग की ट्रेनिंग देने का होता है। है न यह भी मजेदार जॉब!

कार्टून मैस्कॉट- कार्टून कैरेक्टर्स के कई मैस्कॉट आपने देखें होंगे। बहुत ही क्यूट लगते हैं। उन मैस्कॉट्स में जान डालने के लिए एक एंटरटेनर की जरूरत होती है। यह काम भी बड़ा मजेदार है। लेकिन यह जॉब करना उतना आसान नहीं जितना बाहर से नजर आता है। मैस्कॉट के भारी सूट को पहनने के लिए शख्स का फिट होना बेहद जरूरी है। शख्स को लंबे समय तक, कई बार तो पूरा दिन सूट को पहनना पड़ता है, जिसके लिए उसके पास अच्छा स्टैमिना होना जरूरी है।

चॉकलेट इंजीनियर- इंजीनियर तो कई तरह के होते हैं लेकिन यह वाली जॉब आपको काफी मजेदार लगेगी। इसमें ऊंची इमारतें या फिर भारी औजारों के साथ काम नहीं करना होता। बल्कि चॉकलेट का डिजाइन तैयार करना होता है। कई इसकी रेसिपी भी तैयार करते हैं। है न यह काम मजेदार! लेकिन इसे करने के लिए आपको अपनी जुबान पर काबू रखना होगा।

फर्नीचर टेस्टर- काम सुनने में ही बड़ा मजेदार लगता है। है कि नहीं! आखिर फर्नीचर पर लेटकर सोना ही तो है। है न बड़ा ही कूल जॉब।