भारत में एविएशन सेक्टर में लगातार इजाफा हो रहा है। अब मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविशन की तरफ से जानकारी दी गई है कि DGCA सहित विभिन्न प्राधिकरणों में कार्यबल बढ़ाने के लिये कदम उठाए गए हैं। इसके तहत कुल 416 नव-सृजित पदों में से 114 पर नियुक्ति की जा चुकी है जबकि अन्य पद चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अलावा, हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AIRA) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में कार्यबल बढ़ाने की पहल की गई है। DGCA अपने नियामकीय और निरीक्षण कार्यों को पूरा करने के लिये योग्य तथा अनुभवी विमान इंजीनियरों, पायलटों एवं हवाई यातायात नियंत्रकों की टीम को नियुक्त करता है।
मंत्रालय ने बयान में कहा, “DGCA में कुल 416 नए पद सृजित किये गये हैं… इन पदों पर चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति की जाएगी। अभी तक 114 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है।”
बयान के अनुसार, हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण में 10 नए पद सृजित किए गए हैं। उनमें से पांच पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। बाकी पद जल्द ही भरे जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा पदों में 27 पद खाली हैं। इनमें से 24 पर नियुक्ति हुई है जबकि तीन पदों को भरने के लिये प्रक्रिया जारी है। (भाषा)