IB Security Assistant Admit Card 2019: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए MHA IB 2019 के इंटरव्यू/ पर्सनल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने IB Security Assistant Tier- II परीक्षा सफलतापूर्वक क्लियर कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या recruitmentonline.in/mha13 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, उक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
IB Security Assistant Admit Card 2019: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट recruitmentonline.in/mha13 पर लॉग ऑन करें।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे “टीयर- III के इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4: अब सब्मिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फौरन यहां क्लिक करें
इंटरव्यू के लिए मैक्सिमम मार्क्स 50 निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को टीयर- I परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर, टीयर- II और टीयर- III परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के 10 गुना पर चयनित किया जाएगा। अंतिम चयन आगे चलकर कैरेक्टर, एंटीकेडेंट सत्यापन तथा मेडिकल एग्जाम के बाद होगा।