MGKVP Entrance Exam 2019: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKBP), वाराणसी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने 2019-20 सत्र के लिए प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे प्रवेश पत्र mgkvp.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। MGKV प्रवेश परीक्षा 2019 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से और दोपहर का सत्र दोपहर से शुरू होगा। परीक्षा 25 मई से शुरू होगी और 31 मई, 2019 को समाप्त होगी। छात्र अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा जन्‍मतिथि की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अनिवार्य रूप से उसका प्रिंट आउट लेना आवश्‍यक होगा क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जैसे परीक्षा की तिथि, समय, सेंटर, आवश्‍यक निर्देश आदि एडमिट कार्ड पर ही अंकित होंगे जिन्‍हे चेक कर उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड सेव कर लें। चयनित उम्मीदवार MGKVP वाराणसी, गंगापुर, एनटीपीसी परिसर में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। यहां क्लिक करके जानिए कि आपके लिए कौन सी सरकारी नौकरी फिट है।

ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक-
https://entrance.mgkvp.online/PrintAdmitCard.aspx