मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद कंपनी ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इसमें स्टेशन कंट्रोलर, मैनटेनर और कई अन्य पद शामिल है। इन सभी पदों के लिए 606 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन उम्मीदवारों की नियुक्ति कांट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। इसमें स्टेशन कंट्रोलर के लिए 283 पद, मेनटेनर के लिए 193 पद आरक्षित हैं। स्टेशन कंट्रोलर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 13500 रुपये से 25520 रुपये पेस्केल और मेनटेनर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये से 14100 रुपये पेस्केल दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों में स्टेशन कंट्रोलर पद पर आवेदन करने के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना आवश्यक है जबकि मेंटेनर पद के लिए आईटीआई के साथ एसएसएलसी पास होना आवश्यक है। वहीं स्टेशन कंट्रोलर पद के लिए 18 साल से 28 साल तक के उम्मीदवार और मेंटेनर पद के लिए 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 30 अप्रेल 2017 के आधार पर तय की जाएगी। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को गुजरात में ही काम करना होगा। इस भर्ती में मेट्रो नियमों के अनुसार आरक्षण के अनुसार छूट भी दी जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले गुजरात मेट्रो रेल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gujaratmetrorail.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख के बाद यह लिंक वेबसाइट से हटा लिया जाएगा। वहीं आवेदन करने के लिए जनरल और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये व एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान किया जाएगा। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2017 है।