8वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर्स तक के लिए यहां नौकरी हासिल करने का मौका है। मजगॉन डॉक लिमिटेड (Mazagon Dock Limited) ने टेक्निकल स्टाफ और ऑपरेटिव पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2018 है। भर्तियां दो हजार से भी ज्यादा पदों पर होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 2284 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 38 साल के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि एससी/ एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की रियायत मिलेगी। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं आवेदन करने से जुड़ी जरूरी बातें। आवेदन आप http://www.mazagondock.in पर कर सकते हैं।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मदीवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हुए थे। ऑनलाइन आवेदन आप mazagondock.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्तियां Draughtsman (Mechanical), Electric Crane Operator, Electronic, Engine Driver 1 st Class, Master 1st Class, Fitter, Machinist पदों से लेकर Fire Fighter, Driver, Painter और Store Keeper पदों पर होनी है। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा, आईटीआई होल्डर्स तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता की विस्तृत जानकारी आप mazagondock.in पर उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।
