बेंगलुरू के 21 वर्षीय सुमुख मेहता को बिना किसी इंटरव्यू के केवल उनके रिज्यूमे से प्रभावित होकर लंदन की जीक्यू मैगजीन ने उन्हें अपने हेडक्वार्टर में नौकरी दी है। मेहता ने ‘Hire Me’ टाइटल से बनाए अपने रिज्यूमे में ना केवल अपने क्रिएटिव बताया, बल्कि साबित करने की कोशिश भी की है। मैनेजमेंट स्टूडेंट मेहता ने मार्केटिंग टीम के लिए जीक्यू स्टाइल का 20 पेज का रिज्यूमे बनाया।
रिज्यूमे के पेज पेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे 20 पेज के रिज्यूमे से ब्रिटिश जीक्यू के एडिटर इन चीफ को प्रभावित किया। उन्होंने मुझे लंदन हेडक्वार्टर में बिना इंटरव्यू के लिए नौकरी दे दी। इस सीवी के लिए फोटो शूट, ग्राफिक्स डिजाइन और कंटेट लिखने में मुझे तीन सप्ताह लगे।’
मेहता ने इस रिज्यूमे में कवर पेज, टेबल ऑफ कंटेंट और स्पेशल एडिटर नोट भी लिखा है। यह सीवी एक मैगजीन के रूप में बनाया है। मेहता ने अपने अनुभव, शैक्षणिक योग्ताएं और अन्य स्पेशल जानकारी रिज्यूमे में डाली हैं।