नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 14247 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों में में ड्राइवर, कंडेक्टर, क्लर्क टाइपिस्ट और अन्य पद शामिल है। कॉरपोरेशन ने कई डिविजन के लिए एक साथ भर्ती निकाली है और भर्ती में कई पद होने की वजह से उनके काम के अनुसार उनकी योग्यता और पे-स्केल आदि तय किए गए हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- ड्राईवर और कंडक्टर (जूनियर)
पदों की संख्या- 7929
पे स्केल- 4025 रुपये से 4400 रुपये
पद का नाम- क्लर्क टाइपिस्ट (जूनियर)
पदों की संख्या- 2548 पद
पे स्केल- 4050 रुपये से 4427
पद का नाम- जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 3293
पे स्केल- 3950 रुपये से 4318 रुपये
योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के अनुसार ही योग्यता तय की गई है। ड्राईवर पद के लिए 10 वीं और लाइसेंस होना जरुरी है, क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए ग्रेजुएशन और अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख लें।
आयु सीमा- आयु सीमा भी पद के अनुसार ही तय की गई है, जिसके अनुसार ड्राईवर पद के लिए 24 साल से 38 साल तक के उम्मीदवार, टाइपिस्ट क्लर्क पद के लिए 18 से 38 और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 18 से 33 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
जॉब लोकेशन- सभी उम्मीदवारों को महाराष्ट्र में ही काम करना होगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान एसबीआई बैंक से या ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट http://www.msrtcexam.in पर जाएं और भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर दें।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 12 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 फरवरी 2017
एसबीआई ब्रांच से फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 5 परवरी 2017