महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल ने स्किल्ड आर्टिसन के 4 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी नौकरी के इच्छुक हैं तो 26 दिसंबर 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां महाराष्ट्र राज्य के पोस्टल सर्किल के लिए की जायेगी। इन पदों के लिए क्या योग्यताएं चाहिये,कैसे आवेदन करना है इन सबकी विस्तार से चर्चा करते हैं।
स्किल्ड आर्टिसन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताः इच्छुक उम्मीदवार का सरकारी मान्यता प्राप्त किसी तकनीकी संस्थान से संबन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट होल्डर होना जरूरी है अथवा 8 वीं पास और संबन्धित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिये।
आयु सीमाः उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिये। उम्मीदवार की आयु की गणना 01.07.2017 से की जायेगी।
आयु सीमा में छूट का प्रावधानः अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार प्लेन पेपर पर बायोडाटा के साथ संबन्धित दस्तावेज़ों की सरकारी गजेटिड़ ऑफिसर द्वारा अटैस्टिड फोटोकॉपी और हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो(सरकारी गजेटिड़ ऑफिसर द्वारा अटैस्टिड) “सीनियर मैनेजर,पोस्ट डिपार्टमेंट,मेल मोटर सर्विस,134/A,एस.के अहीरे मार्ग,वर्ली मुंबई-400018” पते पर 26.12.2017 से पहले भेज दें।
आवेदन शुल्कः उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें।
https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/Artisan%20Notification_MMSMumbai.pdf