महाराष्ट्र पुलिस ने 455 पुलिस पाटिल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां विभिन्न इलाकों के लिए होनी है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 455 पदों पर भर्ती होनी है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतन 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित है। अधिकतम 45 साल तक की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भरना होगा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 13 अगस्त है। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 2 सितंबर को होगी और एडमिट कार्ड 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.nandurbarpariksha.com पर कर सकते हैं। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप इसी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।