पुलिस की नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र पुलिस सुनहरा अवसर लाई है। महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018 है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 5200-20200 रुपये होगा। इसके साथ ही 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। नियुक्ति कुल 83 पदों पर होनी है। शैक्षणित योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सिर्फ वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 28.02.2018 को 18 से 28 वर्ष के बीच में होगी। जॉब लोकेशन रायगढ़ महाराष्ट्र होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस भी भरनी होगी।
ओपन श्रेणी के उम्मीदवारों को 375 रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 225 रुपये बतौर एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। एप्लिकेशन फीस आप ऑनलाइन माध्यम से या फिर SBI/CSC पर ऑफलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार यानी 06.02.2018 से शुरू हो चुकी है और यह 28.02.2018 तक जारी रहेगी। चलिए अब बताते हैं आवेदन करने के तरीके के बारे में। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट https://mahapolice.mahaonline.gov.in पर लॉगइन करना होगा। अगर आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें अन्यथा पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिय पूरी करें। अब लॉगइन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28.02.2018 है लेकिन फीस आप 03.03.2018 तक जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भी आप वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।