MPSC Prelims Result 2019: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mpsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। कुल 768 उम्मीदवारों ने स्‍टेट टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर परीक्षा और 533 उम्मीदवारों ने असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर परीक्षा 2018 क्‍वालिफाई की है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ अंक 57 है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 51।

MPSC Prelims Result 2019 चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें: उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर रिजल्‍ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा में पास हुए कैंडीडेट्स के रोल नंबर वाला एक पीडीएफ दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें, और अपना रोलनंबर लिस्‍ट में चेक करें। आगे के संदर्भ के लिए रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें।

MPSC प्रिलिम्‍स परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को मेन्‍स परीक्षा में बैठना होगा। दोनो परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए उपस्थित होना होगा। आगे की चयन प्रक्रिया की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जल्‍द जारी की जाएगी। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।