महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। एमएसपीजीसीएल यानि महागेनको ने 650 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पद शामिल है। इस भर्ती में इंजीनियरिंग किए हुए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और भर्ती में चयन किए जाने वाले उम्मीदवारों को अच्छे पे स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इसके योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट इंजीनियर
पदों की संख्या- 400 पद
पे स्केल- 19110 रुपये से 46320 रुपये
पद का नाम- जूनियर इंजीनियर
पदों की संख्या- 250 पद
पे स्केल- 14500 रुपये से 40120 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर साइंस में बीई, बीटेक डिग्री होना आवश्यक है जबकि जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना आवश्यक है। यह डिग्रीन रखने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 38 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
आवेदन फीस- इस भर्ती में पद और आरक्षण के अनुसार आवेदन फीस तय की गई है। असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवार को 800 रुपये जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। वहीं जूनियर इंजीनियर के लिए पद के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवार को 500 रुपये जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देनी होगी। इस फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
READ ALSO: हरियाणा में कई पदों पर निकली भर्ती, 2881 पदों के लिए मांगे आवेदन, जल्दी करें अप्लाई
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में वेबसाइट http://www.mahagenco.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 17 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 नवंबर 2016
सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देखें- जनसत्ता स्पीड न्यूज