अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रही हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने महिलाओं के लिए एक भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 357 महिला सुपरवाइजर पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। भर्ती में आवेदन करने वाले महिलाओं को ग्रेजुएट होना आवश्यक है और मध्य प्रदेश के रहने वाले नागरिकों को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट भी दी गई है। अगर आप भी इन पदों पर काम करने की इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- भर्ती में महिला सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और 357 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पेस्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये होगी और उनकी ग्रेड पे 2400 रुपये तय की गई है। वहीं इस भर्ती में आवेदन करने वाली महिलाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की होनी चाहिए और 18 साल से 45 साल तक के मध्यप्रदेश के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए तय की गई उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में ही काम करना होगा और उम्मीदवारों को चयन मंडल की ओर से ली गई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह छूट मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को ही दी जाएगी और सभी उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल की फीस 70 रुपये का भी भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, कियोस्क, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in या http://www.mponline.gov.in पर जाना होगा और उसके बाद परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा।

जरुरी तारीखें- मंडल ने 21 फरवरी से इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं और 7 मार्च तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। साथ ही 12 मार्च तक आवेदन फॉर्म में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 25 और 26 मार्च को करवाया जाएगा।