मध्य प्रदेश स्टेट कॉ-ओपरेटिव बैंक (अपेक्स बैंक) कई पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की योजना बना रहा है, जिसमें क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से मध्य प्रदेश के 37 जिला सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए अपेक्स बैंक ने 1634 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और जल्द ही उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। वहीं आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- क्लर्क/कम्प्यूटर
पदों की संख्या- 1634 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये

योग्यता और आयु सीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी की जानकारी के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है और एक साल का कम्प्यूटर कोर्स किया होना जरुरी है। भर्ती में 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं आवेदन करने के लिए आवेदकों को 800 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आईएमपीएस, कैश कार्ड आदि से कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही यह आवेदन 1 मार्च 2017 से 17 मार्च 2017 के बीच किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन टेस्ट अप्रेल या मई में करवाया जा सकता है।