डाक विभाग देश के कई राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति कर रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल ने भी ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों पर 1859 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन उम्मीदवारों की नियुक्ति पोस्टल डिविजन, आरएमएस डिविजन में की जाएगी। इस भर्ती में अधिक पद होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर उम्र सीमा और आवेदन फीस में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और अभी चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल तय नहीं की गई है। इन पदों को जाति वर्ग के आधार पर विभाजित किया गया है, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 732 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 301 पद, एससी वर्ग के लिए 309 पद और एसटी पद के लिए 517 पद आरक्षित है। भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। भर्ती में 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 2 मई 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छुट्टी दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों की नियुक्ति मध्यप्रदेश में की जाएगी।

आवेदन फीस- इन पदों के लिए अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। साथ ही यह फीस हेड पोस्ट ऑफिस में जमा करनी होगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो https://indiapost.gov.in या https://www.appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 2 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी डाक सेवक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और हर राज्य के अनुसार अलग अलग पद तय किए गए हैं।