LIC Housing Finance Limited (LICHFL) ने Assistant, Associate और Assistant Manager पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रेजुएट्स के लिए जॉब हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Assistant के 150 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं Associate के 50 और Assistant Manager के 100 पदों पर नियुक्ति होनी है। कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। वेतनमान की बात करें तो Assistant पद पर चयनित उम्मीदवार को 13980 – 32110 रुपये, Associate को 21270 – 50700 रुपये और Assistant Manager को 32815 – 61670 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। अब जानते हैं शैक्षणिक योग्यता के बारे में।

Assistant पद के लिए ग्रजुएट (न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स) होना अनिवार्य है। वहीं Associate पद पर ग्रेजुएट (न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स) और CA-Inter उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं Assistant Manager के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट (न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स) और दो साल का फुल टाइम MBA/ दो साल का फुल टाइम MMS/ दो साल का फुल टाइम PGDBA/ PGDBM/PGPM/PGDM होना अनिवार्य है। आवेदन सिर्फ 21 से 28 साल की उम्र के लोग ही कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। शुल्क उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.lichousing.com पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।