Life Insurance Corporation (LIC) में Assistant Administrative Officer पदों पर भर्ती होनी हैं। कुल 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। LIC में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 21 से 30 वर्ष की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 700 पदों में से सामान्य वर्ग के 349, OBC के 192, SC के 104, ST के 52 और Backlog में 6 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा। सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको http://www.licindia.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के केरियर सेक्शन में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST/PH उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। लिखित परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर 2018 को होगी। भर्तियां देशभर के विभिन्न हिस्सों के लिए की जाएगी।