LIC HFL Recruitment 2019, Assistant, Assistant Manager, Associate posts: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC), हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) ने असिस्टेंट, एसोसिएट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गुरुवार (08 अगस्त 2019) से शुरू हो रही है। इनमें  इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lichousing.com पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद देशभर में असिस्टेंट की कुल 125, असिस्टेंट मैनेजर की कुल 100 और एसोसिएट के कुल 75 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आइए जानते हैं इन पदों पर अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? आवेदन शुल्क कितना होगा? और बाकी महत्वपूर्ण जानकारी।

योग्यता और आयु सीमा: एलआईसी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदक को 55 प्रतिशत अंकों साथ के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। एसोसिएट मैनेजर के मामले में आवेदक ग्रेजुएट हो लेकिन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। तीसरे पद, असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदक के पास एमबीए की दो वर्षीय डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा तीनों में से किसी भी पद आवेदन करने के लिए कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: जानिए और कहां-कहां वैकेंसी

महत्वपूर्ण तारीख: एलआईसी के विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने के लिए 08 से 26 अगस्त 2019 तक का समय दिया गया है।  कॉल लेटर 09 सितंबर 2019 को जारी किया जाएगा। तीनों पदों की भर्ती परीक्षा 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएंगी। एग्जाम और इंटरव्यू में पास होने वाले आवेदकों को मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा।

आवेदन शुल्क: तीनों पदों की एप्लीकेशन फीस 500 रुपए रखी गई है, यहां किसी विशेष कैटेगरी के लिए छूट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

[bc_video video_id=”6066683521001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]