LIC Assistant Mains Admit Card 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India, LIC India) ने Assistant (Clerk) Recruitment 2019 पद पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 2019 (Mains Admit Card 2019) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्री एग्जाम की भर्ती परीक्षा पास की है, वे अब मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एलआईसी इंडिया में असिस्टेंट (क्लर्क) के मेन्स एग्जाम 22 दिसंबर 2019 को आयोजित कराई जा सकती है। मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/licastaug19/clomep2a_dec19/login.php?appid=a87b0aa2309cfe23304217ef94f961c1 पर विजिट करें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
होम पेज के नीचे दिए गए ‘Careers Section’ पर क्लिक करें।
“Recruitment of Assistants -2019” पर क्लिक करें और फिर अगले पेज पर क्लिक करें
होम पेज पर “LIVE LINK FOR CALL LETTER DOWNLOADING – MAIN EXAMINATION” पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें (DD-MM-YY)
अब LIC असिस्टेंट मेन्स कॉल लेटर डाउनलोड करें।

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न: मुख्य भर्ती परीक्षा में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य / वित्तीय जागरूकता (40 प्रश्न), सामान्य अंग्रेजी (40 प्रश्न), मात्रात्मक योग्यता (40 प्रश्न), तर्क क्षमता / कंप्यूटर योग्यता (40 प्रश्न) और हिंदी भाषा (40 प्रश्न) से प्रश्न शामिल होंगे।

बता दें कि, एलआईसी इंडिया ने उत्तरी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र, उत्तर मध्य क्षेत्र, पूर्व मध्य क्षेत्र और दक्षिण मध्य क्षेत्र में कुल 7,871 सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। सहायक पद पर प्रीलिम्स परीक्षा 2019, 30 और 31 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी। जिसके रिजल्ट हाल ही में एलआईसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, अब उन्हें मेन्स एग्जाम में बैठना होगा। इसके बाद, जो आवेदक मेन्स में पास होंगे उन्हें इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।