नौकरी या बिजनेस के बारे में सोच-सोच कर अगर आप थक चुके हैं तो एक ऐसा काम है जिससे आप आसानी बढ़िया रकम कमा सकते हैं। एक एलआईसी एजेंट बनकर आप अच्छी आमदनी कमा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। एलआईसी के टॉप एजेंट की एवरेज ग्रॉस इंकम 12 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है। वहीं इंकम इससे ज्यादा भी हो सकती है। इस काम में अनलिमिटेड अर्निंग पोटेंशियल है। तो चलिए जानते हैं कैसे आप एक एलआईसी एजेंट बन सकते हैं।
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपका 10वीं पास होना अनिवार्य है और उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए। यह तो हो गया एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया। अब बता करते हैं प्रॉसेस की। एलआईसी एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको करीबी एलआईसी ब्रांच से संपर्क करना होगा। ब्रांच मैनेजर (I/C) आपका इंटरव्यू लेंगे। अगर आप इंटरव्यू पास करते हैं तो आपको आगे ट्रेनिंग के लिए डिविजनल/एजेंसी ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। कुल ट्रेनिंग प्रॉसेस 25 घंटे का होता है। ट्रेनिंग में आपको लाईफ इंश्योरेंस के सारे पहलुओं को कवर करना होगा।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको एक प्री-रिक्रूटमेंट एग्जाम देना होगा। एग्जाम पास करने पर आपको अपॉइन्टमेंट लेटर और काम करने के लिए आईडी कार्ड दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) करता है। एजेंट बनने पर आप अपने डेवलप्मेंट ऑफिसर की टीम का हिस्सा बन जाएंगे। डेवलप्मेंट ऑफिसर आपको फील्ड ट्रेनिंग और अन्य जानकारी मुहैया कराएंगे जो मार्केट में आपके काम आएगी। तो इस तरह आप एलआईसी एजेंट बनकर अपना करियर बना सकते हैं। बतौर एजेटं आपको कई सुविधाओं के लाभ भी मिल सकते हैं। एजेंट्स को कई रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं।