HTET Answer Key 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2019 के लिए जारी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 25 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2019 कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या htetonline.com पर विजिट कर HTET परीक्षा के लिए जारी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। एक बार उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए लिंक बंद हो जाने के बाद, बोर्ड सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। फाइनल रिजल्‍ट अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही तैयार होगा।

HTET Answer Key 2019: कैसे दर्ज करें आपत्ति
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट htetonline.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसे चेक कर लें।
स्‍टेप 4: अब आपत्ति दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 5: शुल्‍क जमा करें और अपनी आपत्ति दर्ज करें।

HTET को क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 90 अंक या कुल अंकों में से 60 फीसदी अंक होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार कुल 55 प्रतिशत या 82 अंक हासिल करने होंगे। जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 में पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर I क्वालीफाई करना होगा जबकि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) को क्लियर करने वाले ही कक्षा 12 तक पढ़ाने के पात्र होंगे।