कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग क्षेत्र के कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। केपीएससी ने 717 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें आर्ट टीचर, द्वितीय श्रेणी असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर, वार्डंस और कई पद शामिल है। इस भर्ती में कई अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इसलिए उनके पदों के काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है और इसकी अधिक जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से ले सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- आर्ट एंड ड्राइंग टीचर (डिग्री और डिप्लोमा)
पदों की संख्या- 460 पद (इनमें 230 पद डिग्री के और 230 पद डिप्लोमा के शामिल है।)
पे स्केल- 16000 रुपये से 29600 रुपये

पद का नाम- वार्डन
पदों की संख्या- 26 पद
पे स्केल- 20000 रुपये से 36300 रुपये

पद का नाम- द्वितीय श्रेणी असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर
पदों की संख्या- 23 पद
पे स्केल- 11600 रुपये से 21000 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी आप आयोग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आयु सीमा- आवेदन के लिए आयु सीमा भी पद के अनुसार तय की गई है। आर्ट टीचर के लिए 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और वार्डन व द्वितीय श्रेणी असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को कर्नाटक में नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा। इसमें जनरल वर्ग और कैटेगरी 2ए, 2बी, 3ए, 3बी के उम्मीदवारों को 300 रुपये जबकि एससी,एसटी वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ई-पेमेंट पोस्ट ऑफिस से करना होगा।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केपीएससी की वेबसाइट http://www.kpsc.kar.nic.in पर जाना होगा और वहां ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 3 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 दिसंबर 2016
फीस भरने की आखिरी तारीख- 3 दिसंबर 2016

सामने आया ‘जग्गा जासूस’ का फर्स्ट लुक; स्कूल यूनिफॉर्म में दिखे रणबीर कपूर</strong>