कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने कई अलग-अलग पदों पर ढेरों नौकरी के अवसर लेकर आया है। केपीएससी ने सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों से 1353 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इन पदों में फीमेल सुपरवाइजर, स्टटिस्टिकल इंस्पेक्टर, सब रजिस्टार और अन्य पद शामिल है। इस भर्ती में कई अन्य छोटे-मोटे पद भी शामिल है, जिसकी जानकारी आप आयोग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हर पद के अनुसार पे-स्केल, ग्रेड-पे और योग्यता तय की है। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- फीमेल सुपरवाइजर
पदों की संख्या- 557 पद
पे स्केल- 14550 रुपये से 26700 रुपये
पद का नाम- स्टटिस्टिकल इंस्पेक्टर
पदों की संख्या- 132 पद
पे स्केल- 14550 रुपये से 26700 रुपये
पद का नाम- सब रजिस्टार
पदों की संख्या- 63 पद
पे स्केल- 14550 रुपये से 26700 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इसलिए उन पदों के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है। हालांकि अधिकतर पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी है और आप आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में योग्यता की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 साल से 35 साल तक के जनरल वर्ग के उम्मीदवार, 38 साल तक के 2ए/2बी/3ए/3बी वर्ग के उम्मीदवार, 40 साल तक के एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल वर्ग और 2ए/2बी/3ए/3बी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये जबकि एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं पूर्व कर्मचारी बिना फीस के ही आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को कर्नाटक में ही काम करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kpsc.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 7 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 नवंबर 2016
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 8 नवंबर 2016
सरकारी नौकरियों से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Top 5 News: जानिए देश और दुनिया की पांच बड़ी खबरें