कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसायटी ने बरोजगार युवाओं के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें कई लेबोरेट्री टैक्नीशियन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से इन पदों पर 100 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी और प्रक्रिया पूरी होते ही उम्मीदवारों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। वहीं आरक्षण के नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कई वर्ग में छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद विवरण- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 9380 रुपये होगी और इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन को 10वीं पास होना आवश्यक है और आवेदक के पास मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 40 साल से कम होनी आवश्यक है और 1 जनवरी 2017 के आधार पर उम्मीदवारों की उम्र तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति भी कोलकाता में ही की जाएगी।

चयन और आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्रेक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा और अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज कोलकाता के एनयूएचएम सोसाएटी में भेजना होगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देय है। इसमें हर वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें- इन पदों के लिए आप 20 मार्च 2017 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2017 है।

इससे पहले कोलकाता नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे थे और इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती भी इंटरव्यू के माध्यम से ही की गई थी। हालांकि इन पदों आवेदन करने की आखिरी तारीख जा चुकी है और 104 पदों के लिए लोगों से उम्मीदवार मांगे गए थे। बता दें कि कोलकात नगर निगम समय समय पर कई पदों पर भर्ती निकालता है और योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है।