अगर आप भी स्टाफ नर्स, टैक्नीकल असिसटेंट की नौकरी खोज रहे हैं तो कल्पना चावला गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज आपके लिए नौकरी के लिए अवसर लेकर आया है। कॉलेज ने 307 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें टैक्नीकल असिस्टेंट, स्टाफ नर्स और अन्य पद शामिल है। कॉलेज की ओर से जारी किए नोटफिकेशन के अनुसार हर पद के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है। इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकता है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- टैक्नीकल असिस्टेंट
पदों की संख्या- 34 पद
पे स्केल- 9300 से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 3600 रुपये
पद का नाम- स्टाफ नर्स
पदों की संख्या- 70 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये
योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन योग्यता भी हर पद के अनुसार तय की गई है। टैक्नीकल असिस्टेंट पद के लिए बीएससी मेडिकल होना जरुरी है जबकि स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग का डिप्लोमा और बारहवीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 42 साल के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश में काम करना होगा।
आवेदन फीस- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि महिलाओं को 150 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 75 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
READ ALSO: बीएसएफ ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://kcgmc.org पर आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 5 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर 2016
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 28 अक्टूबर 2016