अगर आप बैंक में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है। आपके पास करुर वैश्य बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। केवीबी ने क्लर्क स्तर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यहां अप्लाई कर सकते हैं। इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
जॉब विवरण- इस भर्ती में क्लर्किल कैडर पदों के लिए आवेदन मांगे है। हालांकि अभी तक भर्ती के पदों की संख्या तय नहीं की गई है। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी पोस्ट किया जा सकता है।
आयु सीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए। साथ ही 26 साल तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार और 28 साल तक पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं आवेदन फीस को लेकर किसी भी वर्ग को छूट नहीं दी गई है।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kvb.co.in पर जाना होगा और उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन करना होगा।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 9 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 नवंबर 2016