कर्नाटक राज्य पुलिस ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां 4 हजार से अधिक पदों के लिए की जाएगी। 4090 Armed Police Constable, Civil Police Constable, Special Reserve Police Constable, Constable, SI (KSISF) और SRSI (KSRP) पदों पर भर्ती होनी है। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और सबके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जल्द ही समाप्त हो जाएंगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। जानते हैं कैसे आप इनके लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के लिए किन-किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

Civil Police Constable- सबसे अधिक इन्हीं पदों पर भर्ती होनी है। कुल 2113 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 है।

Armed Police Constable- आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 688 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2018 है। शैक्षणिक योग्यताओं में उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 25 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 11600 – 21000 रुपये के बीच होगा।

Special Reserve Police Constable- इसके कुल 849 पदों पर नियुक्ति होनी है। क्वॉलिफिकेशन्स की बात करें तो उम्मीदवार का न्यूनतम SSLC यानी 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2018 है।

Constable- सिपाही के 395 पदों पर भर्ती होनी है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आपका न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2018 है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 25 वर्ष उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।

सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत होगा। अगर आप नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो पदों पर ऑनलाइन आवेदन आप http://www.ksp.gov.in पर कर सकते हैं।