कर्नाटक पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती होनी है। पुलिस की नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (महिला और पुरुष) के 164 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 20000-36300 रुपए होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सिर्फ 21 से 28 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार रियायत दी जाएगी। जॉब लोकेशन कर्नाटक होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फीस भी जमा करानी होगी। विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है।

जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC , ST के लिए यह 100 रुपए है। सिर्फ भारतीय नागरिक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर 12.03.2018 तक कर सकते हैं। वहीं, एप्लिकेशन फीस भरने की अंतिम तिथि 14.03.2018 है। चलिए, अब आपको बताते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। आवेदन करने के लिए विजिट करें वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर या फिर सीधे https://psi18.ksp-online.in/ पर जाएं। सबसे पहले सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं तो ‘माय एप्लिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो ‘न्यू एप्लिकेशन’ पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें।