पुलिस या फौज में नौकरी की तलाश कर रहे और नौकरी के लिए तैयार कर रहे केंडिडेट्स के लिए बहुत अच्छा मौका है। कर्नाटक स्टेट पुलिस ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। केएसपी ने 5 हजार 311 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। पुलिस में नौकरी करने की चाह रखने वाले और इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले इस बंपर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। कर्नाटक पुलिस ने हाल ही के दिनों में कई भर्तियां निकाली है और भारी संख्या में लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

जॉब विवरण- केएसपी ने 5311 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं , जिसमें सिविल पुलिस कांस्टेबल(महिला और पुरुष) के 3477 पद और आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल(पुरुष) के 1834 पद शामिल है।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 21 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर 2016
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 18 अक्टूबर 2016

चयन प्रक्रिया- भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

आयु सीमा- भर्ती में जनरल वर्ग के 19 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि एससी, एसटी वर्ग के 19 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के लिए 18 साल से अधिक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस- इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का ही भुगतान करना होगा।

READ ALSO: 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए यहां है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती

योग्यता- परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के पास 12 वीं तक की शिक्षा होना बहुत जरुरी है। वहीं परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट में कई चीजें देखी जाएगी, जिसमें शरीर की लंबाई, सीने की साइज आदि देखी जाएगी। साथ ही दौड़, लंबी कूद आदि के जरिए टेस्ट लिया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी कई जानकारी भी उपलब्ध है और फिजिकल टेस्ट को लेकर भी कई जानकारियां दी गई है।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें