Jharkhand Staff Selection Commission ने Excise Constable और Special Branch Constable पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में विस्तार से। सबसे पहले जानते हैं Special Branch Constable की भर्ती के बारे में। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है। इसके कुल 1012 पदों पर भर्ती होनी है। पे-स्केल 5200 – 20200 रुपये होगा और साथ में 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 19 से 25 साल की उम्र के बीच के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं झारखंड के SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। आवेदन 4 जनवरी 2019 स शुरू होंगे।
वहीं Excise Constable के 518 पदों पर भर्ती की जाएगी। Excise Constable का पे-स्केल भी 5200 – 20200 रुपये होगा लेकिन इसके साथ ग्रेड पे 1900 रुपये का मिलेगा। इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है और आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। यहां पर भी आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं झारखंड के SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2018 से शुरू होगी और 9 फरवरी 2019 को समाप्त हो जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको http://www.jssc.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर इच्छुक पद के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए http://www.jssc.in पर आप भर्ती का नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

